6 November 2015

Moral Hindi Story: दो घड़े !

Two Pots - Moral Hindi Story !

Hindi Moral Story - Two Pots !

नमस्कार दोस्तों,

कहते हैं दोस्ती बराबरी बालों के साथ करनी चाहिए अर्थात उनके साथ जो आपके लेवल का हो; न तो आपसे ज्यादा और नं है कम.

इस वाक्य को बिलकुल चरितार्थ करता है ये  Hindi Story with Moral.

एक घड़ा मिट्टी का बना था, दूसरा पीतल का. दोनों नदी के किनारे रखे थे. इसी समय नदी में बाढ़ आ गई, बहाव में दोनों घड़े बहते चले. बहुत समय मिट्टी के घड़े ने अपने को पीतलवाले से काफी फासले पर रखना चाहा.

पीतलवाले घड़े ने कहा, ''तुम डरो नहीं दोस्त, मैं तुम्हें धक्के न लगाऊँगा.''

मिट्टीवाले घड़े ने जवाब दिया, ''तुम जान-बूझकर मुझे धक्के न लगाओगे, सही है; मगर बहाव की वजह से हम दोनों जरूर टकराएंगे. अगर ऐसा हुआ तो तुम्हारे बचाने पर भी मैं तुम्हारे धक्कों से न बच सकूँगा और मेरे टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. इसलिए अच्छा है कि हम दोनों अलग-अलग रहें.''

इस Hindi Story with Moral से हमें यही शिक्षा मिलती है कि  जिससे तुम्हारा नुकसान हो रहा हो, उससे अलग ही रहना अच्छा है, चाहे वह उस समय के लिए तुम्हारा दोस्त भी क्यों न हो.

यही बात हमारे जीवन में भी विल्कुल परफेक्ट बैठती है. हमारा lifestyle एक अलग लेवल का होता है जबकि और लोगों का अलग. अगर हम अपने लेवल के लोगों के साथ दोस्ती करते हैं या रिश्ते बनाते है तो ये Smooth चलता रहता है और हमारे जीवन में खुशियाँ हीं खुशियाँ होती है.

Must Read: हमारे ब्लॉग का सबसे Popular Post जिन्दगी का एक सच !

आशा है आपको ये Motivational Hindi Story पसंद आई होगी. अगर हाँ ? तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook या Twitter पर Share करना न भूलें. 



Note - अगर आपके पास हिंदी में कोई story है जो लोगों में सकारात्मकता फैला सकती है तो इस Blog पर Share करने के लिए इसे हमारे ईमेलः jeevandarpan.com@gmail.com पर जरुर भेजें. इसे हम JeevanDarpan.Com पर आपके नाम तथा फोटो के साथ Publish करेंगे. धन्यबाद.