2 March 2016

जिन्दगी का मतलब - चलते रहना !

Life Means - Keep Moving - Most Inspirational Story In Hindi!

Life-Means-Keep-Moving-Most-Inspirational-Story-In-Hindi!

अर्जेंटिना के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी मैसी ने एक बार कहा था कि रातों-रात सफल और विश्व का शानदार खिलाड़ी बनने के उन्होंने बचपन से ही यानी 17 साल दिन-रात मेहनत की थी.

सचिन तेंदुलकर ने बैट्समैन बनने के लिए बचपन से ही अपना पूरा समय क्रिकेट को देना शुरू कर दिया था. उनकी उपलब्धियां विशाल पर्वत की तरह हैं, जिस छूने में किसी को वर्षो लग सकते हैं.

इसी तरह 14 बार बिलियर्ड चैंपियन बने पंकज आडवानी भी वे मौन अचीवर हैं, जिन्होंने दुनिया की तड़क-भड़क और लाइमलाइट से दूर रह कर अपने काम पर केंद्रित और तनाव की स्थिति में शांत रहना सीखा. 

इस प्रतिस्पर्धी जगत में यदि आप उपलब्धियों के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं, तो आपका तीन बातों पर ध्यान देना जरूरी है- 

पहली, यदि आप जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं, तो शुरू से ही उस पर ध्यान केंद्रित करना सीखें और व्यर्थ की गतिविधियों में समय न बर्बाद करें. बहुत कम उम्र में उस दिशा में मेहनत करने का लाभ यह होता है कि आप उसमें युवावस्था, यहां तक कि बचपन से पूरी ऊर्जा लगाते हैं.

दूसरी, सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचनेवाले लोगों ने कठोर मेहनत और काम के प्रति प्रतिबद्धता में विश्वास किया. सचिन तेंदुलकर जैसा विलक्षण स्वाभाविक हुनर होने के बावजूद उन्होंने अपनी काबिलियत को और निखारने के लिए कठोर मेहनत करना जारी रखा. 

तीसरी, जो लोग सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचे, वे कभी साधारण सफलता से संतुष्ट नहीं हुए
छोटी-मोटी सफलता से अपना ध्यान भंग किए बगैर लक्ष्य की ऊंचाइयों पर पहुंचने की कोशिश करते रहे. उनकी छोटी सफलता उनकी बाधक नहीं बनी और वे बड़ी सफलता के लिए निरंतर कोशिश करते रहे.

जहां विफलता लोगों को सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचने से रोकती है, वहीं यदि वे छोटी सफलता से संतुष्ट हो कर बैठ जाते हैं, तो सफलता भी ऊंचाइयों पर पहुंचने में बाधक बन जाती है. यदि लक्ष्य स्पष्ट नहीं है, तब भी लोग ऊंचाइयां नहीं छू पाते हैं.

जरुर पढ़ें :-


आशा है आपको "जिन्दगी का मतलब - चलते रहना ! Must Read Post in Hindi" पसंद आई होगी. अगर हाँ ? तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook या Twitter पर Share करना न भूलें. 

Note - अगर आपके पास कोई Hindi Story है जो लोगों में सकारात्मकता फैला सकती है तो इस Blog पर Share करने के लिए इसे हमारे ईमेलः jeevandarpan.com@gmail.com पर जरुर भेजें. इसे हम JeevanDarpan.Com पर आपके नाम तथा फोटो के साथ Publish करेंगे. धन्यबाद.
Keywords: Inspirational-Stories-in-Hindi, Motivational-Stories-in-Hindi, Hindi-Story-with-Moral, Moral-Stories-in-Hindi, Hindi-Stories-on-Jeevan-Darpan. Hindi-Kahaniyan, Hindi-me-Kahani, Hindi-me-prernadayak-Kahani, Moral-Kahani-Padhen-hindi-me, Prernadayk-Kahniyan-Hindi-Main.