We Respect Relation, Not Person: A Bitter Truth in Hindi !
![]() |
We-Respect-Relation-Not-Person-A-Bitter-Truth-In-Hindi |
We-Respect-Relation-Not-Person-A-Bitter-Truth-In-Hindi
2) अगर मेरा Boss C न होकर D होता तो मैं उसकी इज्जत करता या उसकी कमियां निकलता.
3) अगर मेरा Employee E न होकर F होता तो मैं उसे काम देता.
4) अगर मेरा भाई G न होकर H होता तो मैं उसके साथ भाई का रिश्ता रखता.
5) अगर मेरी बहन I न होकर J होती तो मैं उसके साथ भाई बहन का रिश्ता रखता.
6) अगर मेरे अध्यापक K न होकर L होते तो मैं उनकी इज्जत करता.
7) अगर मेरे पड़ोसी या दोस्त M न होकर N होते तो मैं उनके साथ रिश्ता रखता.
8) अगर मेरे चाचा, ताऊ O न होकर P होते तो मैं उनकी इज्जत करता.
मित्रों ध्यान से देखिये हमने इंसान की नहीं रिश्तों की इज्जत की.
क्या हम सड़क पर चलते हुए हर किसी को नमस्ते या प्रणाम करते हैं, नहीं न. दूर से कोई व्यक्ति आ रहा है, अगर वो मेरा रिश्तेदार या जानकार निकला तो मैने प्रणाम कर दिया वर्ना मैने उसकी तरफ देखा भी नहीं.(ठीक है हम दिन भर नमस्ते थोड़े ही करते रहेंगे)
जरा सोच कर देखिये आज की तारीख में कोई भी काम सिर्फ और सिर्फ उन लोगों का जल्दी होता है जिनकी जान पहचान होती है, इसका मतलब वो इंसान जिसकी कहीं जान पहचान नहीं है उसका काम होना एक टेरी खीर के समान है.
इससे तो ऐसा लगता है कि इज्जत पाने के लिए और अपना अपना काम करवाने के लिए सबसे पहले हम सबको जानपहचान बनानी पड़ेगी.
पर जब किसी को मारना पीटना और लड़ाई करनी होती है तो ज्यादातर समय हम इंसान ही ढूंढ़ते है, रिस्तेदार या जानकार नहीं ??
मतलब साफ़ है हम लोग अपनी जिंदगी में इंसान से ज्यादा रिश्तों को महत्व देते हैं, ये बात तो तय है.
मित्रों सोचिये अगर ये जान पहचान वाली सोच किसी दिन हमारे देश के सभी इंसानों ने बना ली तो क्या होगा ?
और आगे सोचिये, यही सोच अगर किसी दिन हमारे "जवानों" ने भी बना ली तो, तब क्या होगा ?
अपनी जिंदगी में हम सिर्फ रिश्तों या जानपहचान वालों की ही क़द्र न करें, इंसानों की भी क़द्र करनी हमें सीखनी होगी.
इसलिए मित्रों, जब तक हम इंसान से ज्यादा रिश्तों को महत्व देते रहेंगे, हम सिर्फ उन्हीं की इज्जत तक सीमित रह जायेंगे और मान कर चलिए जिस दिन से हम रिश्तों से ज्यादा इंसान को महत्व देने लग जायेंगे, हम सब मिलकर एक बुलंद भारत बनाकर इस देश को ही बदल देंगे.
- जिन्दगी का एक सच - Motivational Post In Hindi !
- मोबाइल से जुडी कुछ अनोखी जानकारियां !
- फैसला - Motivational Story In Hindi !