27 October 2015

Hindi Story हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है !

Hindi Story हर चुनौती में एक बड़ा अवसर छिपा होता है !

नमस्कार दोस्तों, 

                      आपके पास अगर कोई चुनौती आती है तो आप क्या करते हैं? क्या आप चुनौती को स्वीकार करते हैं या उससे दूर भागने की कोशिश करते हैं? अगर आप उसे स्वीकार करते हैं तब आप सफलता की ओर हैं. अगर आप उससे दूर भागने की कोशिश करते हैं तो अपनी आदत को बदल लें. क्योकि चुनौती हमें परखने के लिए आती है, वो हमारी सहनशक्ति देखना चाहती है. और जब हम उसे स्वीकार कर उससे पार पा लेते हैं तो वो हमारे लिए सफलता के नए दरवाजे खोल देता है. 


इसी से सम्बंधित आज आपको एक कहानी बताने जा रहा हूँ >>>

बहुत पुरानी बात है, किसी राज्य में एक राजा हुआ करता था. राजा ने एक बार अपने राज्य के लोगों की परीक्षा लेनी चाही. एक दिन उसने क्या किया कि सुबह सुबह जाकर रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया. अब तो सड़क से जो कोई भी निकलता उसे बड़ी परेशानी हो रही थी लेकिन कोई भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं कर रहा था.

राजा यह सब छुपकर देख रहा था, कुछ देर बाद उसके राज्य के मंत्री और अन्य बड़े बड़े और धनी लोग भी वहाँ आए लेकिन किसी ने भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं की बल्कि सभी राजा को ही गालियाँ दे रहे थे कि रास्ते में इतना बड़ा पत्थर पड़ा है और राजा इसे हटवा क्यूँ नहीं रहा है.

कुछ देर बाद वहाँ एक ग़रीब किसान आया जिसके सर पे बड़ा सा सब्जी का गट्ठर रखा हुआ था जब वह पत्थर से गुज़रा तो उसे वजन की वजह से काफ़ी परेशानी हो रही थी. तो उसने अपने सर से सब्जी की गठरी उतारी और पत्थर को पूरी ताक़त से हटाने में जुट गया. वो पत्थर बहुत बड़ा था लेकिन किसान ने हार नहीं मानी और कुछ ही देर में रास्ते से पत्थर हटा दिया. जैसे ही वो वहाँ से चला उसने देखा की पत्थर वाली जगह पर एक थैला पड़ा हुआ था जो कि राजा ने पत्थर के नीचे छुपा दिया था. 

किसान ने थैला खोला तो देखा उसमें सोने के 1000 सिक्के थे और एक पत्र था जिसमें लिखा था-“पत्थर हटाने वाले को राजा की ओर से इनाम” अब तो किसान फूला नहीं समा रहा था|

तो दोस्तों इसी तरह से जीवन में आने वाली हर परेशानी भी एक अच्छा अवसर लेकर आती है जो लोग नकारात्मक सोचते हैं वो इसे समझ नहीं पाते और अवसर खो देते हैं वहीं सकारात्मक सोच के व्यक्ति चुनौती स्वीकार करते हैं और अवसर का लाभ उठाते हैं. और चुनौती कभी धोखा नहीं देती.

आशा है आपको ये Hindi Motivational Story पसंद आई होगी. अगर हाँ ? तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook या Twitter पर Share करना न भूलें. 


Note - अगर आपके पास हिंदी में कोई story है जो लोगों में सकारात्मकता फैला सकती है तो इस Blog पर Share करने के लिए इसे हमारे ईमेलः jeevandarpan.com@gmail.com पर जरुर भेजें. इसे हम JeevanDarpan.Com पर आपके नाम तथा फोटो के साथ Publish करेंगे. धन्यबाद.