29 August 2015

निंदा करने की प्रवृति - Moral Story in Hindi !

नमस्कार दोस्तों,
                        आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रस्तुत है एक बहुत ही प्रेरणादायक कहानी जो हमें  जीवन का एक बड़ा सिख देती है.

एक विदेशी को अपराधी समझ जब राजा ने फांसी का हुक्म सुनाया तो उसने अपशब्द कहते हुए राजा के विनाश की कामना की. राजा ने अपने मंत्री से, जो कई भाषाओं का जानकार था, पूछा- यह क्या कह रहा है?  

मंत्री ने विदेशी की गालियां सुन ली थीं, किंतु उसने कहा - महाराज! यह आपको दुआएं देते हुए कह रहा है- आप हजार साल तक जिएं. राजा यह सुनकर बहुत खुश हुआ, लेकिन एक अन्य मंत्री ने जो पहले मंत्री से ईष्र्या रखता था, आपत्ति उठाई- महाराज! यह आपको दुआ नहीं गालियां दे रहा है.


वह दूसरा मंत्री भी बहुभाषी था. उसने पहले मंत्री की निंदा करते हुए कहा- ये मंत्री जिन्हें आप अपना विश्वासपात्र समझते हैं, असत्य बोल रहे हैं.

 राजा ने पहले मंत्री से बात कर सत्यता जाननी चाही, तो वह बोला- हां महाराज! यह सत्य है कि इस अपराधी ने आपको गालियां दीं और मैंने आपसे असत्य कहा. पहले मंत्री की बात सुनकर राजा ने कहा- तुमने इसे बचाने की भावना से अपने राजा से झूठ बोला.

मानव धर्म को सर्वोपरि मानकर तुमने राजधर्म को पीछे रखा. मैं तुमसे बेहद खुश हुआ. फिर राजा ने विदेशी और दूसरे मंत्री की ओर देखकर कहा- मैं तुम्हें मुक्त करता हूं. निर्दोष होने के कारण ही तुम्हें इतना क्रोध आया कि तुमने राजा को गाली दी और मंत्री महोदय तुमने सच इसलिए कहा- क्योंकि तुम पहले मंत्री से ईष्र्या रखते हो. ऐसे लोग मेरे राज्य में रहने योग्य नहीं. तुम इस राज्य से चले जाओ.


वस्तुत: दूसरों की निंदा करने की प्रवृत्ति से अन्य की हानि होने के साथ-साथ स्वयं को भी नुकसान ही होता है. लेकिन मनुष्य ये जानते हुए भी इस प्रवृति को नहीं छोड़ता.

तो दोस्तों, अगर आपको बड़ा बनना है तो इस आदत को आपको छोड़कर आपको उच्च विचार धारण करने होंगे. हमारी दुआएं आपके साथ है. धन्यबाद !

इस Post "निंदा करने की प्रवृति - Moral Story in Hindi !"  के बारे में अपने विचार comments में जरुर दें. एक बार फिर से आप सभी को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनायें !

Save Girls, Respect Girls !

आपका दोस्त, 
प्रकाश कुमार निराला