जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हंसी का एक बड़ा महत्त्व है, और हंसने के लिए एक माध्यम की जरुरत होती है. इसलिए मैं पेश कर रहा हूँ कुछ जोक्स जो आपकी होंठों पे हंसी जरुर लाएगी.
- टीचर ने गोलू से कहा- ‘मामूली’ शब्द को वाक्य में इस्तेमाल करो।
- मोनू- मां कहती है भैंस का दूध पीने से दिमाग तेज होता है।
- आदमी- औरत धोखा है।
- पत्नी डॉक्टर से: प्लीज मेरे पति को अंदर बुला लीजिये।
- मोहन राजू से: आज मेरे पास 15 कार, 27 मोटरसाइकिल, 45 बंगले हैं। तुम्हारे पास क्या है?
- छोरा: तेरी कलम की स्याही खत्म हो गई है क्या?
- प्रोफेसर: ‘हे’अपने बाजू वाले को उठा..!
- डॉक्टर, पागल से: तुम छत से क्यों लटके हो?
- बस में एक लड़की से लड़के ने लिखने के लिए पेन मांगा।
- बबलू- यार डबलू परीक्षाएं और गर्लफ्रेंड एक जैसी ही होती हैं।
- विवेक- शैलेंद्र नाराज नहीं हो जाएगा, जब उसे पता चलेगा कि तुम मेरे साथ डिनर करने आई हो?
- आधुनिक शादी का तरीका
- टीचर- ‘हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है’, इसकी व्याख्या करो।
- बाप ने बेटे से पूछा- ‘बेटा तुम्हारा रिजल्ट क्या रहा?’
- एक आदमी साइकिल पर आगे अपने बच्चों को बिठाए जा रहा था। वह बच्चा जोर से रो रहा था।
- डॉक्टर- ‘मैं आपको ऐसी दवा दूंगा कि आप फिर से जवान हो जाएंगे।’
- एक महिला ने डाकिए से कहा- ‘मेरे पति की चिट्ठी आई होगी, जरा देखना तो।’
- प्रेमिका- ‘अगर कल तुम्हारा एसएमएस नहीं आया तो मैं रोटी नहीं खाऊंगी।’
- पहला- ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि वो दो हफ्ते में ही मुझे मेरे पैरों पर खड़ा कर देगा।’
- योग टीचर- ‘योग सीखने से क्या आपके पति की शराब पीने की आदत में सुधार आया है?’