31 January 2015

Jokes in Hindi - Part 1 !

नमस्कार दोस्तों
                       जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हंसी का एक बड़ा महत्त्व है, और हंसने के लिए एक माध्यम की जरुरत होती है. इसलिए मैं पेश कर रहा हूँ कुछ जोक्स जो आपकी  होंठों पे हंसी जरुर लाएगी.



  • टीचर ने गोलू से कहा- ‘मामूली’ शब्द को वाक्य में इस्तेमाल करो। 
 गोलू ने बहुत देर सोचने के बाद जवाब दिया- मेरी ‘मां मूली’ बड़े शौक से खाती है।  

  • मोनू- मां कहती है भैंस का दूध पीने से दिमाग तेज होता है। 
 सोनू- मां बेवकूफ बनाती है। अगर ऐसा होता तो भैंस का बच्चा वैज्ञानिक नहीं बन जाता। 

  • आदमी- औरत धोखा है। 
 औरत- और आदमी किसी न किसी धोखे में पड़ता ही रहता है। 

  • पत्नी डॉक्टर से: प्लीज मेरे पति को अंदर बुला लीजिये। 
 डॉक्टर: आप डरिये मत! मैं एक शरीफ आदमी हूं। 
 पत्नी: आप समझ नहीं रहे हैं। बाहर नर्स मेरे पति के साथ अकेली है।

  • मोहन राजू से: आज मेरे पास 15 कार, 27 मोटरसाइकिल, 45 बंगले हैं। तुम्हारे पास क्या है? 
 राजू: मेरे पास बेटा है..जिसकी गर्लफ्रेंड तुम्हारी बेटी है।

  • छोरा: तेरी कलम की स्याही खत्म हो गई है क्या? 
 छोरी: बावला है क्या..लिखता है ये। 
 छोरा:..अच्छा? तो अपना फोन नंबर लिख कर दिखा ना, तब मानूं?

  • प्रोफेसर: ‘हे’अपने बाजू वाले को उठा..! 
 स्टूडेंट: आपने सुलाया है तो आप ही उठाओ।

  • डॉक्टर, पागल से: तुम छत से क्यों लटके हो? 
  पागल: मैं एक बल्ब हूं। डॉक्टर: तुम जलते क्यों नहीं? 
  पागल: ये इंडिया है लाइट गई हुई है पागल।

  • बस में एक लड़की से लड़के ने लिखने के लिए पेन मांगा। 
 लड़की ने पैन दे दिया तो लड़का बोला- ‘आपका पेन चलता तो है नहीं।’ 
 लड़की- ‘चलता तो है!!’ 
 लड़का- ‘अच्छा.. अपना फोन नंबर लिखकर दिखाना जरा?’

  • बबलू- यार डबलू परीक्षाएं और गर्लफ्रेंड एक जैसी ही होती हैं। 
 डबलू- वो कैसे? 
 बबलू- दोनों में ही ढेर सारे सवाल होते हैं, जिनमें ज्यादातर समझ में नहीं आते, जरूरत से ज्यादा समझाना            पड़ता है और नतीजा भी एक जैसा ही होता है- फेल।

  • विवेक- शैलेंद्र नाराज नहीं हो जाएगा, जब उसे पता चलेगा कि तुम मेरे साथ डिनर करने आई हो? 
 सिमरन- नहीं वो नाराज नहीं होगा, क्योंकि हम एक-दूसरे से शादी करने के लिए पैसे बचा रहे हैं।

  • आधुनिक शादी का तरीका 
 पुजारी: क्या तुम दोनों फेसबुक पर अपना स्टेटस मैरिड करने का तैयार हो? 
 लड़का और लड़की: हां पुजारी: तो फिर विवाह संपन्न हुआ।

  • टीचर- ‘हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है’, इसकी व्याख्या करो। 
 छात्र- यही कि किताबों में टाइम वेस्ट करने से अच्छा है कि किसी लड़की के पीछे लग जाओ।

  • बाप ने बेटे से पूछा- ‘बेटा तुम्हारा रिजल्ट क्या रहा?’ 
 बेटा- ‘मैडम कहती है, इस क्लास में एक साल और लगेगा।’ 
 बाप- ‘फिर ठीक है, दो-तीन साल भले लग जाएं, बस फेल मत होना।’

  • एक आदमी साइकिल पर आगे अपने बच्चों को बिठाए जा रहा था। वह बच्चा जोर से रो रहा था। 
  यह देख एक राहगीर ने पूछा, ‘भैया तुम्हारा बच्चा रो रहा है और तुम चले जा रहे हो!’ 
  साइकिल सवार, ‘बच्चों को रुलाया इसलिए है कि मेरी साइकिल की घंटी नहीं है।’

  • डॉक्टर- ‘मैं आपको ऐसी दवा दूंगा कि आप फिर से जवान हो जाएंगे।’ 
  वृद्ध रोगी- ‘डॉक्टर साब, ऐसा मत करना, वर्ना मेरी पेंशन बंद हो जाएगी।’

  • एक महिला ने डाकिए से कहा- ‘मेरे पति की चिट्ठी आई होगी, जरा देखना तो।’ 
  डाकिया- ‘आपके पति का नाम क्या है ?’ 
  महिला- ‘अब मैं अपने पति का नाम अपने मुंह से क्या बोलूं, चिट्ठी पर ही देख लो, लिखा होगा।’

  • प्रेमिका- ‘अगर कल तुम्हारा एसएमएस नहीं आया तो मैं रोटी नहीं खाऊंगी।’ 
  प्रेमी- ‘सच!!’ 
  प्रेमिका- ‘हां. मैं सिर्फ पनीर परांठा, दाल मक्खनी से ही गुजारा कर लूंगी।’

  • पहला- ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि वो दो हफ्ते में ही मुझे मेरे पैरों पर खड़ा कर देगा।’ 
  दूसरा- ‘अच्छा..उसने ऐसा कर दिया क्या?’ 
  पहला, ‘हां..उसका बिल चुकाने के लिए मुझे अपनी कार जो बेचनी पड़ी।’

  • योग टीचर- ‘योग सीखने से क्या आपके पति की शराब पीने की आदत में सुधार आया है?’ 
  महिला- ‘हां आया है, अब वो सिर के बल खड़े होकर पूरी बोतल गटक जाते हैं।’


तो हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये. और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share कीजिये. धन्यवाद !
आपका दोस्त,
प्रकाश कुमार निराला
jeevandarpan2015@gmail.com