2 February 2015

फेमस क्रिकेटरों की पत्नीं !

नमस्कार दोस्तों,

                          वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ समय ही रह गया है. यानी क्रिकेट का खुमार चरम पर है. इसी खुमार के बीच मिलिए उन चेहरों से जो बनी हैं देश के फेमस क्रिकेटरों की पत्नीं.

तो आइये मिलते हैं बारी बारी से और जानते हैं कुछ उनके बारे में

  • महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी हैं.


  • आशीष नेहरा अपने पत्नी रुश्मा के साथ.

  • गौतम गंभीर अपने पत्नी नताशा जैन के साथ.


  • रविचंद्रन आश्विन अपने पत्नी प्रीति के साथ.





  • स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगेर हैं.

  • शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी के साथ.
  • वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी आरती के साथ.
  • प्रज्ञान ओझा और उनकी पत्नी काराबी.
  • अशोक डिंडा की पत्नी श्रेयसी एक सोफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
  • चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा.

  • लक्ष्मीपति बाला जी की पत्नी प्रिया.
  • दिनेश कार्तिक की पत्नी दीपिका पल्लिकल.
  • अनिरुद्ध श्रीकांत की पत्नी आरती वेंकटेश.

आज के लिए इतना ही. विशेष के लिए जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग jeevandarpan.com से.

कैसा लगा ये Post आपलोगों को . . . . . . "Comment Box"  में जरूर बताइयेगा ...............आप अपनी राय हमारे ईमेल>>  jeevandarpan2015@gmail.com पर भी दे सकते हैं, धन्यवाद !