The Power of Focus in Hindi - Motivational Post
Ek Hi Jagah Urja Lagane Ke Shakti Hindi Meकभी सुना है,, कि "अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो"
"एक ही जगह ऊर्जा लगाने की शक्ति"
the-power-of-focus-in-hindi. |
बचपन में एक काम हर कोई करता है लैंस से सूरज की किरणों के जरिये कागज में आग लगाना. शायद याद होगा हम सभी को. क्या कभी हमने सोचा है कि अगर हम कागज को बिना लैंस के सूरज की किरणों के सामने रखते हैं तो वो नहीं जलता. जी हाँ जलता ही नहीं।
क्योँ ????
क्योँकि सूरज की किरणें पूरी पृथ्वी पर फैली हुई होती हैं. पर मित्रों जब हम इन्ही फैली हुई किरणों को लैंस के जरिये "एक जगह इकट्ठा" करते हैं तो आग लग जाती है.
मित्रों इसी तरह "अपने को सूर्य" और "अपने विचारों को किरण" समझिए. अब देखिये कि जब तक हमारे विचार रूपी किरण इधर उधर भटकते रहेंगे तब तक हमारे काम सफल नहीं हो पाएंगे, पर हमने एक बात हमेशा देखी है कि जब भी हम इंसानों ने अपनी सारी की सारी किरण रूपी विचार एक जगह पर लगाए तो हमने बड़े से बड़े काम को चुटकियों में हल कर लिया.
मित्रों उस काम के लिए इस कदर जुनूनी हो जाएँ जैसे पानी के अन्दर हम सांस लेने के लिए तड़प जाते हैं.
मित्रों अपनी सारी की सारी किरण रूपी ऊर्जा एक जगह पर ले कर कोई भी काम करें. जिस प्रकार लैंस के जरिये सूर्य की किरणों ने एक जगह आ कर कागज में आग लगा दी वैसे ही हम अपने अंदर की सारी की सारी ऊर्जा एक जगह लगा कर अपने भारत के स्वर्णीम गौरव को वापिस लाकर एक दिन विश्व गुरु अवश्य बनेंगे.
मित्रों किसी ने सही कहा है :-
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं ,
कभी सुना है ,, कि
"अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो"
जय हिन्द !
जय भारत !
- जिन्दगी का एक सच - Motivational Post In Hindi !
- मोबाइल से जुडी कुछ अनोखी जानकारियां !
- फैसला - Motivational Story In Hindi !