जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य
( Some Interesting Facts About Life In Hindi)
Some Interesting Facts About Life In Hindi
- किसी को 20 सेकंड तक झप्पी देने से ऑक्सीटोसिन स्रावित होता है जो आपको किसी पर ज़्यादा विश्वास करने के लिए प्रेरित करता है.\
- कपल जितना ज़्यादा समय एक दूसरे के साथ रहेंगे उतना कम “I Love You” बोलेंगे.
- जो लोग अपने दुःख को हंसी के पीछे छुपाते हैं, उन्हें “Eccedentesiast” कहते हैं.
- प्यार में डूबे दो लोग जब एक दूसरे की आंखों में देखते हैं तो उनकी धड़कनें भी मिल जाती हैं.
- जो महिलाएं ऑनलाइन विडियो गेम खेलती हैं, वो अपनी रिलेशनशिप से ज़्यादा खुश रहती है.
- करीब 1,59,635 लोगों की मृत्यु उसी दिन होगी, जिस दिन आपकी.
- मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि अगर आपकी दोस्ती 7 साल से ज़्यादा टिक गई है तो संभावित है कि वो ज़िंदगीभर रहेगी.
- ज़्यादातर लोग रात के समय ज़्यादा भावुक हो कर अपने दिल का हाल बताते हैं, लेकिन SMS के ज़रिये.
- पुरूष 3 दिन के बाद ही प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन महिलाएं कम से कम 18 डेट्स लेती हैं.
- सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच आपका शरीर सबसे कमज़ोर होता हैं. यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती हैं.
- जब आप किसी से पैदल चलते हुए बात करते हैं तो थोड़ी देर बाद आपके कदम अपने आप सिंक्रोनाइज हो जाते हैं.
- बुरी लिखावट से परेशान हैं? मत होइए, क्योंकि बुद्धिमान लोगो का दिमाग तेज चलता हैं, जिसके कारणवश वो जल्दी-जल्दी लिखते हैं. इसलिए बुरी लिखावट आती हैं.
- पढ़ते, लिखते या पढ़ाई करते वक़्त म्यूज़िक सुनें. आप बेहतर ध्यान लगा पाएंगे.
- Philophobia उस अवस्था को कहते हैं जब आपको प्यार में पड़ने से डर लगने लगता हैं.
- एक मनोवैज्ञानिक शोध कहता है कि जब आप सिंगल होते हैं, तो हर जगह आपको खुश कपल्स दिखेंगे, लेकिन जब आप रिलेशनशिप में होते हैं, तब आपको खुश सिंगल ज्यादा दिखेंगे.
- Lethologica उस अवस्था को कहते हैं जब आप किसी एक शब्द को याद नहीं कर पाते हैं और दिन भर उसी के बारे में सोचते रहते हैं.
- ये वाक्य पढ़ने के बाद जिस इंसान का ख्याल आपके दिमाग में सबसे पहले आएगा, वो आपको बहुत प्रिय हैं.
आशा है आपको "जीवन के बारे में कुछ रोचक तथ्य ( Some Interesting Facts About Life In Hindi)" पसंद आई होगी. अगर हाँ ? तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook या Twitter पर Share करना न भूलें.