हमारी जिन्दगी न तो पूरी तरह आसान है और न ही इतना मुश्किल जितना हम मानते हैं. सच ये है कि जैसा हम इसे मानते हैं वैसा बन जाता है. अगर हम इस आसान मानते हैं तो ये धीरे धीरे आसान होता चला जाता है और अगर हम इसे मुश्किल मानते हैं तो ये धीरे धीरे और मुश्किल होता चला जाता है. तो आइखिर क्या कारण है कि हम ये जानते हुए भी ऐसा नहीं करते इसका एक कारण है है डर, अपना डर, Family का डर, लोगो का डर ये सारी चीजे हमें अपने आप की जिन्दगी से दूर करती चली जाती है और हम इस धरती पर सिर्फ समय बर्बाद कर रहे होते हैं.
और जो लोग इस डर से अपने आप को दूर कर लेते हैं वो जीवन का सही आनंद उठा पाते हैं. उनकी जिन्दगी चलती रहती है, रूकती नहीं.
आइये पढ़ते हैं के कहानी ...............
खेल के धुरंधर जूलियो से बहुत प्रभावित थे और ये मान कर चल रहे थे कि बहुत जल्द वह स्पेन का नंबर 1 गोलकीपर बन जायेगा. 1963 की शाम, जूलियो और उसके दोस्त कार से कहीं घूमने निकले, लेकिन दुर्भाग्यवश उस कार का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया और रियल मैड्रिड और स्पेन का नंबर 1 बननेवाला जूलियो हॉस्पिटल में पड़ा हुआ था. उसके कमर के नीचे का हिस्सा पैरलाइज हो चुका था. डॉक्टर्स इस बात को लेकर भी आश्वस्त नहीं थे कि जूलियो कभी चल पायेगा, फुटबॉल खेलने तो दूर की बात थी. वापस ठीक होना बहुत लंबा और दर्दनाक अनुभव था.
जूलियो बिल्कुल निराश हो चुका था. वह बार-बार उस घटना को याद करता और क्रोध और मायूसी से भर जाता. अपना दर्द कम करने के लिए वह रात में गाने और कविताएं लिखने लगा. धीरे-धीरे उसने गिटार पर भी अपना हाथ आजमाना शुरू किया और उसे बजाते हुए अपने लिखे गाने भी गाने लगा. 18 महीने तक बिस्तर पर रहने के बाद जूलियो अपनी जिंदगी को फिर से सामान्य बनाने लगा.
एक्सीडेंट के पांच साल बाद उसने एक सिंगिंग कंपीटीशन में भाग लिया और ‘लाइफ गोज ओन द सेम’ गाना गा कर फर्स्ट प्राइज जीता.
वह फिर कभी फुटबॉल नहीं खेल पाया पर अपने हाथों में गिटार और होंठों पर गाने लिए जूलियो इग्लेसियस संगीत की दुनिया में टॉप 10 सिंगर्स में शुमार हुआ और अब तक उनके 30 करोड़ से अधिक एल्बम बिक चुके हैं.
ऐसी सच्ची घटनाएं हमें बताती हैं कि जिंदगी में कुछ भी हो जाये, हार न मानें. क्योंकि जिंदगी तो चलती रहती है. यह आप निर्भर करता है कि आप जीना चाहते हैं या नहीं.
कहानी का सार यही है कि एक हादसे से हमारी जिन्दगी रुक नहीं जाती, हमें और भी मौके मिलते हैं जिनका हम भरपूर फायदा उठा सकते हैं. इस लिए अपनी जिन्दगी को अपने तरीके से जिएं इसे औरों के लिए बर्बाद मत करें.
Related Posts:
आपको हमारा ये लेख "जिन्दगी चलती रहती है - Inspirational Story in Hindi !" कैसा लगा ? Comment Box में अवश्य बताएं तथा अपने दोस्तों के साथ facebook या Twitter पर Share करें !