18 September 2015

Jokes in Hindi - Part 2 !


नमस्कार दोस्तों
                       जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में हंसी का एक बड़ा महत्त्व है, और हंसने के लिए एक माध्यम की जरुरत होती है. इसलिए मैं पेश कर रहा हूँ कुछ और जोक्स जो आपकी  होंठों पे हंसी जरुर लाएगी. आप सभी ने पिछले Jokes को काफी पसंद किया था. इसलिए उसका पार्ट 2.

  • मरीज, डॉक्टर साहब, ऐसी बीमारी से तो मर जाना अच्छा. 
डॉक्टर, हम कोशिश कर तो रहे हैं.

  • बाप- नालायक! तू फेल हो गया. आज से कभी मुझे पापा मत कहना.
बेटा- ओह कमऑन डैड..! स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई DNA टेस्ट थोड़े ही न था.

  • संता ने बंता से कहा दुनिया के दो सबसे बड़े घातक और खतरनाक हथियारों के नाम लिखो..? 
          बीवी के 'आंसू' और पड़ोसन की 'स्माइल.

  • बहू अगर नींबू खा रही हो तो जरूरी नहीं कि कोई खुशखबरी हो. जमाना बदल गया है...हो सकता है वो दारू उतार रही हो.

  • पत्नी ने अपने पति से पूछा- जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रसमलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी.. लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते ! 
पति ने कहा- दूध की मिठाई कितने दिन ताजी रहेगी!

  • एक बूढ़ा अपने दोस्त से- लगता है ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जा रही है...मेरे अंदर भी ताकत बढ़ती जा रही है.
दोस्त- कैसे?
बूढ़ा- आज से दस साल पहले मैं सौ रुपये की चीनी बड़ी मुश्किल से उठा पाता था, पर आजकल मैं आराम           से उठा लाता हूं.

  • एक FIR उसपे भी बनती है जो डियो के एड में कहता है लडकियाँ मुझपे मरती हैं साला 2 साल से छिड़क रहा हूं एक भी लड़की नही मरी मुझपे आजतक.

  • बेटा पप्पू क्या हुआ एक बार पप्पू अपने पड़ोस में जाता है और दरवाजे की घंटी बजाता है, जो सुन कर उस घर में रहने वाली महिला दरवाजा खोलती है.
महिला- अरे बेटा पप्पू क्या हुआ?
पप्पू- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है.
महिला मुस्कुरा कर पप्पू का सिर सहलाते हुए कहती है, अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने?
पप्पू-कहा है कि अगर वो डायन न दे तो सामने वाली चुड़ैल से ले आना.

  • छोटी लव स्टोरी दुनिया की सबसे छोटी लव स्टोरी- लड़का-सुनो.. लड़की-हां भाई! द एंड.

  • गांव का वह शायर प्रेमी बेचारा बडा ही शर्मीला था जब उसका प्रेम शहर की एक चंचल युवती से हो गया , तो सब को हैरानी थी कि वह कैसे उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रखेगा. 
बाद में मालूम पडा , उसने युवती से इस रूप में कहा - नूरजहां , मेरे घर के लोगों के साथ दफनाया जाना तुम पसन्द करोगी क्या ?

  • प्रेमिका ने प्रेमी से कहा - अपनी शादी के लिए ! तुम मां से मिलकर देखो. 
प्रेमी बोला - नहीं डियर! अब तुम्हारे सिवाय कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती.

  • एक बुड्ढा एक बुड्ढी को घूर रहा था, बुड्ढी उसे गाली देने लगी... एक लड़के ने देखा तो पूछा की क्या हुआ? 
बुड्ढा बोला - कुछ नहीं बेटा, पुराना केलेंडर है , हवा से फडफ़ड़ा रहा है.

  • अभी तक का सबसे खतरनाक जोक ट्रिंग... ट्रिंग... हैलो- आंटी जी पायल है? 
हां बेटा! दोनों पैरों में है! और चप्पल भी है.

  • संता- हाल ही में एक संस्था द्वारा किये गए सर्वे में यह निष्कर्ष निकला है कि बीवी के साथ ज्यादा देर तक बात करने से व्यक्ति के टेंशन कम होते है हार्ट अटैक के चांस 80 प्रतिशत कम हो जाते है मन 90 प्रतिशत रिलैक्स रहता और तनाव 95 प्रतिशत तक कम हो जाता है. 
बंता- पर ये कैसे संभव है?
संता- लेकिन बीवी किसकी? इसके बारे में संस्था की ओर से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी.

  • दामाद उम्र में छोटा होता है फिर भी ससुराल में सभी उसे 'आप' करके बुलाते हैं और उसके सम्बोधन में जी जरूर लगाते हैं, क्योंकि हमारे देश में शहीदों का नाम सम्मान से लेने की परंपरा है।

  • कर्नल- तुमने मुझे डूबने से बचाया है यह बात मैं कल सुबह की परेड में सबको बताऊंगा. 
फौजी- ऐसा मत कीजिए. अगर दूसरे फौजियों को पता चल गया तो वो मुझे नदी में फेंक देंगे.

  • एक बार एक आतंकवादी ने बूढ़ी औरत के घर में बम रख दिया. आसपास के लोगों ने देखा तो वो जोर-जोर से चिल्लाने लगे- बुढिय़ा बम है, बुढिय़ा बम है....! 
बुढिय़ा (शर्माते हुए बोली)- धत. वो तो मैं जवानी में थी! अब नहीं रही.

  • मास्टर- बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. 
छात्र- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे!!!

  • एक बार प्रेमसुख लाल को ट्रेन से कहीं बाहर दौरे पर जाना था. उसने सफर में जाने की सारी तैयारी की और साथ में पुराने सामान में मिला ट्रेन का टिकट भी अपनी पॉकेट में रख लिया. जब टिकट चेकर आया तो प्रेमसुख ने कहा- यह लो, देखो. 
टिकट चेकर ने कहा- यह तो पुरानी टिकट है.
जोर से झल्लाकर प्रेमसुख बोला- तो... आपकी यह ट्रेन भी कौन सी नई है।

  • औरतें भी अजीब होती हैं... देवदास का शाहरुख इन्हें 'रोमांटिक' लगता है, और अपना पति शराब पिए, तो 'बेवड़ा' लगता है.

  • प्रेमिका (प्रेमी से)- एक बात बताओ जब वजन, लंबाई, चौड़ाई यह सब नापने के लिए मानक हैं तो प्यार, दोस्ती और विश्वास नापने के लिए कुछ क्यूं नहीं है? 
प्रेमी (काफी देर तक लड़की की तरफ देखने के बाद)- देख, दिमाग मत खा, बेकार में पिट जाएगी। मैं पहले ही फिजिक्स में फेल हूं.

Jokes Part 1 



तो हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये. और "Jokes in Hindi - Part 2 !" अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर Share कीजिये. धन्यवाद !

आपका दोस्त,
प्रकाश कुमार निराला
jeevandarpan2015@gmail.com