8 September 2015
Google अब बोर नहीं होने देगा !
in: Information(जानकारी) Knowledge(ज्ञान) Technology(तकनीकी)
नमस्कार दोस्तों,
क्या आप जानते हैं गूगल एक नया feature लेकर आया है जो अब आपको फ्री time में बोर नहीं होने देगा. जी हाँ अगर आप अकेले हैं, आपके पास कोई काम नहीं है और आपका मन नहीं लग रहा है तो अब चिंता मत कीजिये. बस गूगल के search box में टाइप कीजिये "fun facts" या "I'm feeling curious" और देखिये इसका जादू.
देखा आपने कैसे गूगल ने हमारे पास interesting facts ला दिया. साथ ही इन fact के नीचे ब्लू बार में ऑप्शन ‘ask another question’ भी दिखेगा. जब आप क्लिक करेंगे तो उन्हें इंफार्मेशन का अगला टुकड़ा मिल जाएगा जिसके साथ सर्च फील्ड में ‘I'm feeling curious’ क्वेरी भी होगा.
इतना ही नहीं गूगल में यह लिंक भी उपलब्ध रहेगा जहाँ से ये facts आये हैं. वास्तव में यह हमारे जिज्ञासु मन के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगा.
आशा है आप भी इस feature का उपयोग अपने फ्री time में मनोरंजन तथा ज्ञान के लिए करेंगे.
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा ? Comment Box में अवश्य बताएं तथा अपने दोस्तों के साथ Facebook या Twitter पर Share करें !
आपका दोस्त,
प्रकाश कुमार निराला
Admin के बारे में !
![](https://lh3.googleusercontent.com/-mWfGtaJCwrw/VlgFwpgim2I/AAAAAAAAAp0/f-fCU3dqo2k/w617-h533-no/IMG_20141107_120636p.jpg)
Prakash Kumar Nirala is the founder of JeevanDarpan . He is a Student, who loves to Spread Postiviveness to All. Contact Him !!