सफल होना "आसान है"- Inspirational Post in Hindi !
हाँ सफल होना आसान है............अजीव लगा न ? जहाँ सभी लोग कहते हैं सफल होना बहुत मुश्किल है, वहाँ ये तो अजीव लगेगा ही. पर यही सच है. सफल होना कोई Rocket Science नहीं है. आपका जन्म ही सफल होने के लिए हुआ है, वशर्ते आप उस लाइक मेहनत करें. जिन्दगी बहुत छोटी है और इसमें आपको ढेर सारे काम करने हैं. अगर आप सभी कामों को सिलसिलेवार ढंग से करें तो ये हमें कठिन प्रतीत नहीं होता.. . . . . . दरअसल हम बहुत कम काम कर के बहुत जयादा पाने के फिराक में रहते हैं.............. सफलता को हम धन की मात्रा से तुलना करते हैं, सोचते हैं कि जिसके पास जितन धन है वो उतना सफल है, पर सच्चाई बिलकुल इसके बिपरीत है. मै यहाँ अपने आदर्श संदीप महेश्वरी का नाम लेना चाहूँगा जिनके कारण मेरी जिन्दगी बदल गई है, और सब कुछ आसान लगने लगा है. वो एक ऐसी हस्ती हैं जिनको किसी परिचय की जरुरत नहीं है.
![]() |
It's Easy to Be Successful |
सफल होना वास्तव में बच्चो का खेल है अगर ऐसा मान लेते हैं लेकिन सफलता को हम ऐसी नजर से देखते हैं जैसे उसको पाना नामुमकिन है. वास्तव में कोई भी चीज मुश्किल नहीं होती है जब तक हम उसे मान नहीं लेते.
वास्तव में हमे सफल होने के लिए सबसे पहले ये जानना होगा की भगबान ने हमे यहाँ क्या करने के लिए भेजा है. क्योंकि ज्यादातर हम अपना समय ऐसे काम को करने में बर्बाद कर देते हैं जिसमे हमारा कोई रूचि नहीं होता है. और यही कारण है कि हम सफल नहीं हो पाते हैं.
अर्थात अगर आप जिस दिन जान गए कि हमारी रूचि किस चीज़ में है उस दिन आप समझ लीजिये कि सफल हो गए.
सफल होना "आसान है"- Inspirational Post in Hindi !
और अब अगर ये आप जान गए कि हमे क्या करना है तो उसे पाने के लिए लक्ष्य बनाइये और अपने आप को तब तक आराम नहीं दीजिये जब तक इसे प्राप्त न कर लें.
आपके लिए मेरा सन्देश ये है की अब आप जाग जाएँ और अपने जीवन की धारा को एक नया मोड़ दें. ये वो समय है जब आप अपना सपना पूरा कर सकते हैं चाहे वो जो हो. और यही कारण है कि आप इस ग्रह पर हैं. अपने लक्ष्य को खोज कर और उसे पुरा कर अपने जीवन का पूरा पूरा आनंद उठायें.
ये मेरी आशा है कि आप एक अतुल्य उद्देश्य के साथ अपने आप को एक विशेष आदमी की रूप में देखने लगेंगे
वास्तव में जब आप किसी चीज को पाने की इच्छा करते हैं तो ये पुरा ब्रम्हांड उस चीज को आपको पाने में मदद करने लगते हैं. आपको जरुरत है Open Minded बनने की आपको तैयार होना है उसे पाने के लिए जो भगवान् ने आपके लिए जमा कर के रखा है.
मै कुछ steps दे रहा हूँ जिन्हें अपनाकर आप निस्संदेह सफलता पा सकते हैं.
⦁ कम सोयें-
⦁ सुबह में सूचि बनायें-
⦁ नम्रता से बाते करें-
⦁ हमेशा सत्य बोलें-
⦁ अपने दिल की सुनें-
⦁ अपने आप को सामान्य वर्ग में रखें-
⦁ सबकी सहायता करें-
⦁ हमेशा खुश रहें-
⦁ हमेशा लक्ष्य केन्द्रित रहें-
⦁ अकेलापन को साथी बनायें-
तो तैयार हो जाइये सफल होने के लिए . . . . . . . मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है.
- जिन्दगी का एक सच - Motivational Post In Hindi !
- मोबाइल से जुडी कुछ अनोखी जानकारियां !
- फैसला - Motivational Story In Hindi !
Note - अगर आपके पास कोई Hindi Story है जो लोगों में सकारात्मकता फैला सकती है तो इस Blog पर Share करने के लिए इसे हमारे ईमेलः jeevandarpan.com@gmail.com पर जरुर भेजें. इसे हम JeevanDarpan.Com पर आपके नाम तथा फोटो के साथ Publish करेंगे. धन्यबाद.